डोंगरगांव विधानसभा मजदूर दिवस पर माननीय विधायक दलेश्वर.साहू जी ने बोरे बासी खाया।

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ माननीय भूपेश बघेल जी के अपील पर आज मजदूर दिवस के अवसर पर डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय दलेश्वर साहू जी अपने ग्रीह होम पर बोरे बासी खाया। राज्य में पहली बार बोरे बासी को लेकर चर्चा हो रही है। 1 मई मजदूर दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से बोरे बासी खाने की अपील की और तेज गर्मी के कारण मजदूर लोग बोरे बासी खाते हैं यह काम के समय मजदूरों को लू से बचाता है। इसे शरीर में ठंडक बनी रहती है। माननीय विधायक जी बोरे बासी के साथ चटनी प्याज और मुनगा सब्जी के साथ बोरे बासी खाया। डोंगरगांव विधायक माननीय दलेश्वर साहू जी द्वारा बोरे बासी के जरिए मजदूर भाई को मैं मजदूर दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।