सट्टा पट्टी सहित नगदी ₹3000 किया गया जप्त
दो सटोरिए पकड़ाए


*** एक शराब कोचिये भी गिरफ़्तार ***
थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस की कार्यवाही राजनांदगांव श्री संतोष सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में जुआ सट्टा एवम अवैध शराब धरपकड़ की चलाए जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य में दिनांक 29.04.2022 को थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा विशेष मुहिम छेड़ कर दो सटोरियों से सट्टा पट्टी सहित नगदी 3000₹ जप्त कर कार्यवाही किया गया|
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.04.2022 को थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी एवं स्टाफ के थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अपराध पतासाजी पर टीम रवाना हुआ था जरिए मुखबीर सूचना के आधार पर केटीएस टी स्टॉल कुम्हारपारा अंबागढ़ चौकी में प्रदीप सिन्हा पिता थनवार सिन्हा उम्र 31 साल निवासी वार्ड नंबर 14 अंबागढ़ चौकी से 1 नग सट्टा पट्टी, 1 नग डॉट पेन सहित नगदी 1300 ₹ एवं बीकानेर स्वीट्स के सामने अंबागढ़ चौकी के पास राकेश उर्फ मोंटू त्रिपाठी पिता दिलीप त्रिपाठी उम्र 39 साल निवासी वार्ड नंबर 9 अंबागढ़ चौकी से 1 नग सट्टा पट्टी 1 नग डॉट पेन तथा नगदी 1700₹ जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया
इसी प्रकार मुखबीर सूचना पर मोहला रोड पांगरी तिराहा अंबागढ़ चौकी में आरोपी धनेश्वर राव पिता स्वर्गीय बी राव उम्र 45 साल निवासी वार्ड नंबर 12 जवाहर नगर दुर्ग थाना जामुल जिला दुर्ग हाल निवास कोटरा के कब्जे से 20 पौवा (शराब मात्रा 3.600 लीटर कीमती 1600₹) देसी प्लेन शराब बिक्री करने ले जाते हुए पकड़कर गिरफ्तार किया गया| इसी प्रकार लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते पाए जाने पर आरोपी मोहन श्रीवास्तव पिता इतवारी राम श्रीवास्तव उम्र 34 साल निवासी तुमड़ीकसा थाना अंबागढ़ चौकी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत बोरकर, किरंगे, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, प्रधान आरक्षक 819 टीकाराम पटेल, आरक्षक 1678 सुनील सिंह, आरक्षक 454 सुशील राऊत, आरक्षक 1139 रोहित कुमार भगत, आरक्षक 1609 इस्माइल खान, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा|