गहलोत जी का दौरा पुष्कर में, सैन समाज ने किया स्वागत


हो सकता है पेरोरमा भवन का लोकार्पण


अजमेर- पिछले दिनों इंडिया007 में एक समाचार का प्रकाशन किया गया था।

जिसमें बताया गया था कि सैन समाज के महापुरुषों का हो रहा है अपमान जिसकी जानकरी राजस्थान कांग्रेस के सरकार को मिलने पर राज्य मंत्री एवं केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेंद्र गहलोत जी का अचानक तीर्थ नगरी पुष्कर पहुँचे थे। जहां सैन समाज के लोगो के द्वारा भैव्य रूप से स्वागत किया गया है। श्री गहलोत जी सैन समाज के लोगो को लेकर लोकार्पण का इंतजार कर रहे पेरोरमा भवन का निरक्षण किया है। जहां भवन का अधूरा काम को देखर केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत जी ने समन्धित अधिकारी को तुरंत कार्यवाही हेतु ठेकेदार और नोडल एजेंसी को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए है। श्री गहलोत ने बताया कि धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण से इसके विस्तार का रूपरेखा पास करवा लाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण पूरा होने के पश्चात जल्द से जल्द इसका लोकार्पण किया जाना है। जिसकी देखरेख की व्यवस्था शासन के साथ ही सैन समाज के लोगों को सुपुर्द किया जाएगा। इस प्रकार के कार्य से जहां सैन समाज के लोगों में भारी खुशी है, वही उमीद शासन प्रकाशन से है कि शायद पुष्कर में होने वाले 22 मई से 25 मई तक भक्त शिरोमणी सैन जी महाराज, माँ कर्मावती नारायणी माता की चार दिवसीय संगीतमय कथा का विशाल सैन समाज के कार्यक्रम में ही शायद लोकार्पण हो सकता है। सैन समाज के लोगों ने इस महान कार्य के लिए नारी शक्ति सैन समाज पुष्कर की दबंग महिला संगठन श्रीमती कंचन देवी सेन, श्रीमती रमा देवी सेन, श्रीमती पूजा देवी सेन, श्रीमती चंद्र लता सेन, श्रीमती गीता सेन, श्रीमती अनिता राठौर के साथ समस्त महिला शक्ति सैन समाज के महिलाओं का बहुत बहुत आभार जिन्होंने पेरोरमा भवन के लिए संघर्ष किया है।

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन