मोहल्ला कक्षा के संचालन सहित विभागीय गाईड लाईन्स का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश
रायगढ़, 24 जुलाई2021/ वर्तमान शैक्षणिक सत्र में शिक्षा की निरंतरता और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से 23 जुलाई को सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। उक्त निर्देशों की परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने बताया कि रायगढ़ जिला शिक्षा के विभिन्न आयामों, गतिविधियों एवं शैक्षणिक योजनाओं के क्रियान्वयन में हमेशा अग्रणी रहा है और इस वर्ष भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिसके तहत सभी विद्यालय के लिए मोहल्ला कक्षाएं अनिवार्य होंगी।
कक्षा 1 से 12 तक समस्त शिक्षक सभी बच्चों को मोहल्ला कक्षा अंतर्गत अध्यापन कार्य कराना होगा। स्थान का चयन सुविधानुसार गांव अथवा बसाहट के किसी स्थान पर करा सकते है। स्थान नहीं मिलने पर विद्यालय परिसर का उपयोग कर सकते है। मोहल्ला कक्षा में बच्चों को उनकी कक्षा के पाठ्यक्रम को ही पढ़ाया जाएगा, इसके अतिरिक्त कुछ अन्य नहीं पढ़ाएंगे। सभी विद्यालय माह के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम पढ़ाएंगे जो कि बढ़ते क्रम में होगा। प्रत्येक माह टेस्ट परीक्षा आयोजित होगी, जिसका रिकॉर्ड अपने विद्यालय में रखना होगा। इसके अतिरिक्त 3 टेस्ट होंगे। जिसमे पहला बेसलाइन, दूसरा मिडलाइन और तीसरा एंड लाइन, जिसकी राज्य स्तर से मॉनिटरिंग भी होगी। प्रतिदिन मोहल्ला कक्षा में जितने बच्चे उपस्थित होंगे, उनकी उपस्थिति भी दर्ज करना होगा। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस सॉफ्टवेयर में प्रदेशभर के समस्त विद्यालय, समस्त शिक्षक तथा समस्त विद्यार्थियों की नाम सहित एंट्री है, जिससे प्रतिदिन कितने शिक्षक कक्षा ले रहे हैं और कितने विद्यार्थी जुड़ रहे हैं यह विद्यालयवार ज्ञात हो सकेगा। सभी शिक्षक प्रतिदिन मोहल्ला कक्षा की जानकारी अपलोड करेंगे। कक्षा में सभी बच्चों की उपस्थिति का अभिलेख रखना होगा। इस हेतु संकुल से लेकर जिले और राज्य स्तर के मॉनिटरिंग हेतु अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। सभी कक्षाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। अब तक सेतु पाठ्यक्रम के अंतर्गत एक महीने की प्रैक्टिस करा रहे थे, अत: और समय ना लगाते हुए अगस्त से नियमित पाठ्यक्रम को अनिवार्य रूप से पढ़ाना शुरू करेंगे। सभी विद्यालय अपने समय को इस प्रकार निर्धारित करेंगे कि आधे बच्चे प्रथम पाली में और आधे बच्चे द्वितीय पाली में अलग-अलग मोहल्ला कक्षाओं में उपस्थिति दे सकें। अर्थात प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन उपस्थित होना होगा। यदि किसी बच्चे को सर्दी जुखाम है, तो उसे विद्यालय आने से मना किया जाए। सभी विद्यालय साफ.-सफाई की व्यवस्था पूर्व में कर लें और पुस्तक वितरण एवं गणवेश वितरण को शत-प्रतिशत पूर्ण करें तथा उपरोक्त अनुसार मोहल्ला कक्षा का संचालन सभी शालाओं के द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा।