मछली पकड़ने के लालच में
फसल तो फसल पानी भी हुई बर्बाद


विकास खण्ड बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांवरा के ग्रामीणों के द्वारा मछली पकड़ने के लालच में पेट फूली नदी में बने छेक डेम के पानी को खोले जाने से कई किसानों का फसल बर्बाद होने की कंगार में है नदी के पानी से किसान सिंचाई कर अपने अपने खेतों में शाक सब्जियां लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं लेकिन ग्रामीणों के नासमझी के चलते डैम के पानी को खोले जाने से मक्के के फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित एवं परेशान हैं ।और अभी तो गर्मी की शुरुवात है और अभी पानी नहीं होने की वजह से पशु पक्षियों एवं अन्य प्राणियों को भी तिलमिलाती धूप में बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है थोड़िशी मछली के लिऐ ये लोग पूरे पानी का सर्वनाश कर बैठे।जिसका भुक्तान सभी को करना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत छिंद गांव 2 डाबड़ी गुड़ा पथरलीपारा शिदावण्ड एवं आसपास के क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है और अब पानी के लिए भी तरसना पड़ेगा।
पवन कुमार नाग |