महिला बाल विकास विभाग के ऑपरेटर का हत्या या आत्महत्या

अंबागढ़ चौकी पुलिस ने 13 दिन बीत जाने के बाद भी गुत्थी नही सुलझा पाई

मृतक के परिजनों का आरोप पुत्र का हत्या गुंडरदेही के कुछ लोगो ने की

अभी तक पुलिस ने मृतक के परिजनों का नही लिया बयान

मृतक के गाँव जोरातराई में पुलिस के खिलाफ बढ़ रहा है आक्रोश

राजनांदगांव-जिले के अम्बागढ़ चौकी विकाशखण्ड के ग्राम जोरातराई के लापता युवक तिलक राम सिन्हा का गुत्थी अभी तक पुलिस नही सुलझा पायी है।बतादे की युवक 12 अप्रेल से लापता था और 14 अप्रेल को युवक का शव गांव से 5 किलोमीटर दूर ग्राम गुंडरदेही के तालाब में मिला था।जिसमे परिजनों द्द्वारा आरोप लगाया हैं कि मृतक तिलक राम सिन्हा की हत्या हुई है।

मामला इस प्रकार है कि मृतक महिला बाल विकास विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर पदस्थ था।मृतक 12 अप्रेल दिन मंगलवार को रात से घर नही आया था जिसके पश्चात 13 अप्रेल को मृतक के परिवार के द्वारा अम्बागढ़ चौकी थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाया।और मृतक का मोबाइल थाने में जमा किया गया।

बतादे कि युवक की गुमसुदगी में बहुत से प्रश्न है जिसे लेकर पुलिस जांच नही कर रही है।

परिवार वालो ने बताया है कि12 अप्रेल को मृतक का मित्र भोला ने मृतक के पिता को मृतक ने जो पेमेंट निकाला था उसे 7 बजे 10000 हजार रुपये दिया था।और जब भोला से मृतक परिवार के लोगो ने पूछा कि तिलक कहा है तो भोला द्वारा बताया गया कि वह चौकी में है।
तत्पश्चात मृतक के पिता द्वारा शाम 7:30 बजे मृतक से फ़ोन बात हुआ तो उसने बताया कि वह वह गुंडरदेही में है।तत्पश्चात पुनः मृतक के पिता ने 9:30 बजे फ़ोन लगाया तो उसके पुत्र ने बताया कि वह गुंडरदेही में कबड्डी देख रहा हु ।तत्पश्चात रात 10:30 बजे फ़ोन लगाने पर तिलक सिन्हा(मृतक) का मोबाइल बन्द बताया।
फिर दिनांक 13 अप्रैल दिन बुधवार को मृतक की माँ केशर बाई द्वारा सुबह 9 बजे लगभग अपने पुत्र तिलक को फ़ोन लगाया गया तो तिलक ने फ़ोन नही उठाया।तत्पश्चात उसके बाद पुत्र तिलक का मोबाइल बन्द बताया ।वही परिवार के अन्य सदस्य ने फ़ोन लगाया तो मृतक के दोस्तों फ़ोन उठाया था और बताया कि तिलक राम लापता हो गया है।वही मृतक का मोबाइल मृतक के मित्र शेखर का पास मिला।वह अपना नाम भी नही बता रहा था।
मृतक के परिवार वाले अपने स्तर पर मृतक ढूंढ रहे थे जिसे मृतक के पिता मृतक के दोस्त रवि के घर ग्राम गुंडरदेही गए ।रवि के बड़े भाई से रवि को मोबाइल नम्बर लिया।और फ़ोन लगाने पर बताया कि वह तालाब के पास है।उसके बाद मृतक का बाइक प्लेटिना, चौधरी चॉइस सेन्टर के पास खड़ा मिला।और मृतक के दोस्त भी वह मौजूद थे।मृतक के दोस्त रवि और कल्याण ने मोबाइल व गाड़ी को शांतनु चौधरी नामक व्यक्ति के पास दिया था।जिन्होंने मृतक के पिता को मोबाइल और गाड़ी वापस किया और गाड़ी की चाबी मृतक के एक अन्य दोस्त झलेन्द्र के पास होना बताया।
जब मृतक के परिवार द्वारा मृतक के मोबाइल को चालू कर मोबाइल जांच किया गया तो मोबाइल से 12 अप्रेल के बाद का पूरा डेटा को डिलीट कर दिया गया था।उसके बाद मृतक का शव उसी गांव गुंडरदेही के तालाब में 14 अप्रेल को शाम 5 बजे शव मिला।

अब बात यह होती है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी अम्बागढ़ चौकी थाना के द्वारा अभी तक कोई जांच नही किया गया है,न ही मृतक के परिजनों से से बयान नही लिया है

प्रश्न यह है कि क्या मृतक अपना गाड़ी मोबाइल छोड़कर अपने दोस्तो के पास छोड़कर कहा चला गया था

वही यह घटना में अभी तक पुलिस द्वारा न कही का सीसीटीवी कैमरा जांच किया है ना ही किसी से कथन लिया है पुलिस की जांच सन्देह से परे नजर आ रहा है

वही अम्बागढ़ चौकी थाना प्रभारी से इस सम्बन्द्ध में जब मोबाइल से बात करना चाहते है तो थाना प्रभारी का सरकारी मोबाइल नही उठाया जाता है

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट******

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button