पेट्रोल डीजल और रसोई गैस में हुई बेतहाशा वृद्धि से आम जनता परेशान-गामेंद्र नेताम।

राजनांदगांव:—- जिला आदिवासी कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष व पार्षद (कनिष्ठ सभापति) नगर निगम राजनांदगांव,गामेंद्र नेताम ने देश मे बढ़ती महँगाई को लेकर केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा , उन्होंने कहाँ की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान ही लोगों के मन मे आशंका होने लगी थी कि जैसे ही चुनाव के नतीजे आएंगे उसके बाद देश के आम जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी चुनाव के नतीजे आते ही लोगों की आशंका सही साबित हुई और केंद्र के मोदी सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है,चुनावी नतीजों के बाद से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की जा चुकी है वहीं घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है चुनाव के दौरान वोट लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभाओं में जनता के लिए बड़ी बड़ी लुभावनी घोषणाएं करते हैं मगर जैसे ही चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाती है उसके बाद देश की आम आदमी को महंगाई के डबल डोज का सामना करना पड़ता है ऐसी दोमुहि बातों से देश की आम आदमी का जीना ही मुहाल हो गया है प्रतिदिन काम में आने वाले वस्तुओं की कीमतों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है चाहे वह आटे,दाल,चावल, फल, सब्जियों की कीमत अचानक ही बहुत बढ़ गई है वहीं खाने की तेल भी लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है मौजूदा परिस्थितियों में देश की गरीब व मध्यम वर्ग का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है आज देश में पेट्रोल लगभग 112 प्रति लीटर डीजल ₹103 प्रति लीटर और खाद्य पदार्थ 170 प्रतिलीटर से भी अधिक व रसोई गैस 1000/- हजार रिफलिंग प्रति सिलेंडर कराना पड़ रहा है, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक विगत 2014 से 2021 तक के 7 वर्ष में मोदी सरकार के राज में पेट्रोल 42% डीजल 30% व रसोई गैस की कीमतों में 116% बढ़ोतरी हो चुकी है आज देश के अधिकांश घरों में रसोई गैस के माध्यम से ही खाना पकाया जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस के तहत निःशुल्क गैस तो दिया गया है, लेकिन लोगो को रिफलिंग कराने में असमर्थता व्यक्त कर रही है।वैसे तो लोगो ने पारंपरिक रूप से लकड़ी से खाना बनाना छोड़ दिया है इस कारण घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता का नाराज होना स्वाभाविक ही है घरेलू गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों से विशेषकर महिलाओं में ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है,जिसमे केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट*****

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button