धर्मांतरण के विरोध में उतरा युवा साहू समाज


राजनांदगांव। आज के परिवेश में हर एक समाज धर्मांतरण जैसे समस्या का शिकार हो रहा है। ऐसे में जिला साहू संघ राजनांदगांव युवा प्रकोष्ठ द्वारा धर्मांतरण के विरुद्ध में पहल शुरू किया गया है। इस कड़ी में जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ की टीम खैरागढ़ के धनगांव में दस्तक देकर ग्रामवासियों से संपर्क साधकर उन्हें धर्म के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।
ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डिकेश साहू ने कहा कि जिस सनातन धर्म में हमारा जन्म हुआ है उसके प्रति हमे निष्ठावान रहना चाहिए। साहू समाज के इस पहल की सराहना करते हुए समस्त ग्रामवासियों ने एक स्वर में हिंदू धर्म के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए धर्म रक्षा का संकल्प लिया।

उक्त अवसर पर केशव वर्मा सरपंच, ग्राम साहू समाज अध्यक्ष पेमू साहू, ग्रामाध्यक्ष वर्मा जी, मंडल अध्यक्ष नुनकरण साहू, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राजेंद्र वर्मा, पूर्व तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भूपेंद्र साहू व समस्त ग्रामवासियों के साथ युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राजनांदगांव से जिलाध्यक्ष डिकेश साहू पार्षद, महासचिव नारायण साहू, उपाध्यक्ष गैंदलाल साहू, कोषाध्यक्ष तुषार साहू, सहसचिव हिमांचल प्रसाद, उपाध्यक्ष गौरीशंकर साहू, जागेंद्र साहू, जयंत साहू , दुर्गेश साहू , अभिषेक साहू , जय प्रकाश साहू, हेमलाल साहू ,फकीर साहू, मनीष साहू, छोटू, गौरव साहू, देव कुमार जी सहित साहू समाज व सर्व समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट*****