अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढा ।

35 नग पौवा एक होण्डा एक्टिवा कीमती 62,800/- रूपया आरोपी से जप्त ।
डोंगरगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं0चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर , निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया । रवाना पुलिस टीम को मुखबीर सुचना मिला की डोंगरगांव कॉलेज रोड तिराह की ओर से अवैध रूप से शराब ले जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर डोंगरगांव पुलिस टीम बताये स्थान पर जाकर नाकाबंदी की गई तभी मुखबीर के बताये के हुलिया जैसा एक व्यक्ति सफेद सीटदार शर्ट पहने होण्डा एक्टिवा मे आते दिखा । जिसे रोककर पुछताछ कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से होण्डा एक्टिवा के डिग्गी मे रखे 35 पौवा प्लेन देशी शराब मिला प्रत्येक में 180 एम0एल0 भरा हुआ है जिसमे छत्तीगढ के लेबल लगा हुआ है नाम पता पुछने पर अपना नाम संतोष देवांगन पिता स्व0 बबुआ देवांगन उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं0 06 अम्बेडकर वार्ड डोंगरगाव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव बताया जिसके कब्जे से 35 पौवा देशी शराब (प्लेन शराब) प्रत्येक में 180 एम0एल0 भरा हुआ है शराब 6.300 बल्क लीटर, एक होण्डा एक्टिवा ग्रे कलर का बिना नम्बर का कीमती शराब का 2800/- + एक्टिवा स्कुटी 60000/- लगभग कुल जुमला 62,800/- मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी के पास अवैध शराब परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज नही होने से तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबाकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया लेकर आरोपी के खिलाफ 153/22 धारा 34(2)आबाकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस स्टाप का विशेष योगदान रहा है ।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट *******




