भीषण गर्मी के कारण सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा

24 अप्रैल से अवकाश देने का राज्य शासन का निर्देश
*** पूर्णिमा गायकवाड़ रायगढ़ *** छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आदेश जारी किया गया है। कि 24 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश आरंभ कर दिया जाए। अवर सचिव सरोज उईके के द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया है कि पिछले आदेश 21 फरवरी को जो जारी किया गया था उसमें संशोधन करते हुए राज्य शासन ने लगातार पड़ रही गर्मी को देखते हुए 24 अप्रैल रविवार से ग्रीष्म अवकाश आरंभ कर दिया जाए। इसमें इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि कुछ विषयों में एंड लाईन असेंसमेंट 25 अप्रैल को किया जाना है उन विषयों के विद्यार्थी स्कूल आ सकते हैं। इसमें भी यह कहा गया है कि यदि उनकी स्वेच्छा हो तो तभी वो आए अन्यथा आना अनिवार्य नहीं है। उक्त आदेश् को शासकीय एवं निजी स्कूल दोनों में ही लागू करने का निर्देश दिया गया है। सरकारी एवं निजी स्कूलों के लिए जो छत्तीसगढ़ बोर्ड के अंतर्गत आते हैं उनका अगला सत्र 15 जून से आरंभ होगा।
सीबीएसई स्कूल में चलेंगी परिक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की बोर्ड परिक्षाएं संचालित होंगी। इसलिए सीबीएसई बोर्ड की स्कूलों को परीक्षा आयोजित करने के लिए अपने शिक्षकों को अनिवार्य रूप से बुलाना पड़ेगा। विदित हो कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कक्षा दसवीं की 26 अप्रैल से और कक्षा 12वीं की 27 अप्रैल से आरंभ हो रही है। जो 13 जून तक चलेंगी।
