सैन समाज के महापुरुषों का हो रहा है अपमान

पुष्कर महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सैन समाज, समाज सेविका श्रीमती कंचन देवी सेन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं मुख्यसचिव राजस्थान सरकार के साथ ही राजस्थान धरोहर एवं संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड, श्री महेंद्र गहलोत अध्यक्ष केशकला बोर्ड राजस्थान, जिला कलेक्टर अजमेर, अनुविभागीय अधिकारी अजमेर को दिनांक 25/01/2022 को एक पत्र के द्वारा निवेदन किया कि पुष्कर शहर में राजस्थान धरोहर एवं संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड में दिनांक 24/05/2018 को सैन समाज का पैनोरमा भवन करोड़ो रुपयों की लागत लगाकर शासन ने सैन समाज के महापुरुषों के नाम पर एक विशाल पैनोरमा भवन बनवाया है। वह पैनोरमा भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और भवन के अंदर बाहर सैन समाज के महापुरुषों की मूर्ति भी लग चुकी है। जिसका लोकार्पण आज तक नहीं हुआ है। लोकार्पण के इंतज़ार में सैन समाज आपका बाट(राह) जोग रहा है, लेकिन आज तक लोकार्पण नहीं हुआ है। जिस कारण करोड़ो रुपयों से बने पैनोरमा भवन सैन समाज का खंडहर होता जा रहा है।

संबंधित विभाग इस भवन की देखरेख नहीं कर रहा है। इस कारण इस करोड़ों रुपए की लागत से बने भवन का ताला तोड़कर कुछ असामाजिक तत्वों के लोग नशे का अड्डा बना रहे हैं। और कब्जे करने के फिराक में है। अगर समय रहते सैन समाज के नाम पर बने पैनोरमा भवन को लोकार्पण नहीं होता तो जहां शासन को करोड़ो रुपयों खर्च उक्त भवन बनाना पडा है उसको हानि होगी। वही इतना मूल्य सैन समाज के नाम पर बने पैनोरमा भवन जहां समाज के महापुरुषों की मूर्ति लगी है उसका अपमान हो रहा है। जो कि हमारा समाज नहीं चाहता है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि सैन समाज की आस्था को केंद्र बना पुष्कर में बने पैनोरमा भवन को जल्द से जल्द आपके कर कमलो से लोकार्पण करके हमारे सैन समाज के महापुरुषों की होने जा रहे अपमान को बचाने की कृपया करें। जिसका पत्र शासन प्रशासन को प्राप्त होने के बावजूद शासन प्रशासन ने आज तक किसी भी प्रकार सैन समाज के महापुरुषों का हो रहा अपमान के ओर किसी ने भी अपना ध्यान केंद्रित नहीं किया है।

इसी धर्म की नगरी में दिनांक 22,23,24 मई को सैन समाज के भक्त संत शिरोमणि सैन जी महाराज🙏, माँ कर्मावती नारायणी माता🙏की चार दिवसीय संगितमय कथा सैन समाज नारी शक्ति के तत्वध्यान में विशाल कार्यक्रम किया जा रहा है। पूर्व में इस प्रकार के कार्यक्रम पर 14 राज्यों से समाज के लोग एकत्रित हुए थे। जिसकी वर्तमान में संख्या और बढ़ने की आशा है। इस कार्यक्रम का समापन दिन गुरुवार 25 मई 2022 को है। अभी भी राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी से आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि शायद इस विशाल सैन समाज के कार्यक्रम को देखते हुए सैन समाज के हो रहे महापुरुषों का अपमान वाले पेरोरमा भवन को शासन प्रशासन लोकार्पण कर देती है तो सैन समाज के महापुरुषों के साथ ही इस पेरोरमा भवन में सदियों तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी नाम सैन समाज याद करता रहेगा।🙏🙏
