डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम ठाकुरटोला में ग्रामवासियों एवं सनातन हिन्दू धर्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में हरित भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित पर्यावरण सुरक्षा मुहिम के तहत वृक्षारोपण एवं संरक्षण का आयोजन…..

आज 22 जुलाई दिन गुरुवार को डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम ठाकुरटोला में ग्रामवासियों एवं सनातन हिन्दू धर्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में हरित भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित पर्यावरण सुरक्षा मुहिम के तहत वृक्षारोपण एवं संरक्षण हेतु डोंगरगढ़ ब्लॉक वि.ख. शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर. कोसारिया जी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी (दक्षिण बोरतलाव) श्री अनिल बोम्बारडे जी के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्य थाना प्रभारी श्री अब्दुल समीर जी की अध्यक्षता में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमे विशेष अतिथि के रूप में श्री फिरतु राम धुर्वे जी डिप्टी रेंजर(वन-विभाग) डॉ खूबचंद बघेल सम्मानित कृषक श्री एनेश्वर वर्मा, ग्राम सरपंच श्रीमती तीजन बाई गंधर्व, सचिव श्री शशि साहु, ग्राम पटेल श्री शिवरात देवांगन समस्त शिक्षकगण जिनमे रतिराम कन्नौजे, किसुन लाल चंद्रवंशी,शत्रुहन लाल वर्मा,गोपीचंद कोमरे,मिथलेश चंद्रवंशी, समस्त शिक्षिकाएं संगीता सेन त्रिवेणी यदु केशर उइके सोहनी पुराम,पढ़ई तुंहर द्वार नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र ठाकुर, ग्राम सेंदरी के व्याख्याता शत्रुहन वर्मा एवं संकुल समन्वयक रामनाथ भैंसारे, रोज़गार सहायिका काजल वर्मा, सेवा सहकारी समिति मालिक विश्वकर्मा, मनीष सोनकर पुलिस विभाग,आदू राम चंद्रवंशी, हीराराम चंद्रवंशी, स्वास्तिक ऑर्गेनिक खाद संचालक जीवन वर्मा, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोषी बाई विश्वकर्मा, रशीदा बाई चंद्रवंशी, अंजलि वर्मा, ओम बाई वर्मा, गुट्टी पल्ली इंग्लिश मि. स्कुल के संचालक जी.पी. रामनारायण समस्त पंचगण एवं ग्राम ठाकुरटोला के ग्रामवासी मौजूद थे सर्वप्रथम कार्यकम की शुरुवात माँ सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथिगणों, सम्माननीय ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा गया कि हर इंसान अपने जीवनकल में पौधे लगाएं और पूरी जवाबदारी एवं निष्ठा से उसकी सुरक्षा करे ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए छायेदार, फलदार पेड़ के लाभ के साथ ही प्रकृति एवं वातावरण को हरा-भरा रखने मे कामयाब हो पाए वर्तमान परिवेश को समझते हुए हमें पर्यावरण को स्वच्छ एवं ऑक्सिजोंन बनाये रखने के लिए सदैव पेड़-पौधों को सुरक्षित रखते हुए हरियाली को सदैव बरकरार रखने की जरूरत है जिससे हम अपने आस पास के क्षेत्र को एक हरा-भरा एवं स्वस्थ्य वातावरण के रूप में अच्छा स्वरूप दे सके, समिति द्वारा जानकारी फि गयी को उनके द्वारा विगत महीने से वृक्षारोपण कार्य को एक मुहिम की तरह चलाया जा रहा है जिसमे हमारे साथी स्वस्तिक ऑर्गेनिक एंड वर्मीकल्चर के संचालक जैविक खाद के निर्माता जीवन वर्मा द्वारा पौधों हेतु समय समय पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है समिति उनका अभिनदंन कर आगे भी उनसे सहयोग की अपेक्षा करती है साथ ही कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि श्री बोम्बारडे जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामीणों, युवकों एवं जनमानस को वृक्षारोपण एवं इसके संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया गया उक्त कार्यक्रम में समिति के अशोक वर्मा, राजकुमार ताम्रकार, सोनू लोधी, अभिषेक अग्रवाल, मुकेश वर्मा, तम्मन गंधर्व, नितिन विश्वकर्मा,केवेन्द्र वर्मा दुर्गेश विश्वकर्मा पंकज वर्मा कुणाल वर्माआदि मौजूद थे

राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button