माननीय श्री लखेश्वर बघेल जी विधायक बस्तर व अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) के अथक प्रयास से क्षेत्र में विकास की गंगा वही है
🙏🏿 आभार🙏🏿
==========
समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हमारे कर्मठ व जुझारू विकास पुरुष माननीय श्री लखेश्वर बघेल जी विधायक बस्तर व अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) के अथक प्रयास से क्षेत्र में विकास की गंगा वही है
इन विकास पुरुष के अथक प्रयास से किया गया कार्य का विवरण संक्षिप्त में इस प्रकार है
(1) विकासखंड बकावंड में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना
(2) तहसील बकावंड को नवीन राजस्व विभाग बनाना
(3) विकासखंड बकावंड में इनडोर स्टेडियम की स्थापना
(4)करपावंड को नवीन तहसील बनाए जाने की घोषणा
कई ऐसी छोटी बड़ी पुल पुलिया सड़क पेयजल की सुविधा हर ग्राम के माता गुड़ियों को जीर्णोद्धार कराना युवा व महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करना आदि
इनके किए गए इस उत्कृष्ट कार्य से समस्त क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है
ह्रदय से आभार
=========
विनीत उत्तम नाईक अध्यक्ष
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
करपावंड