करौली बना कश्मीर… हिंदुओं पर गहलोत सरकार का जुल्म जारी


पिटे भी हिंदू… अरेस्ट भी हिंदू
जयपुर

राजस्थान कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हिंदू साधु संतों से एलर्जी लगती है

-करौली में हिंदुओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है… जो हिंदू छत से ऊपर बरसाए गए पत्थरों और गुम्मों से घायल हुए हैं उन हिंदुओं और परिवारजनों को गहलोत सरकार यातनाएं दे रही है… हमने इस संबंध में करौली के लोगों से बात करके सारे तथ्य निकाले हैं… पूरी बात समझाएंगे लेकिन पहले घटनाक्रम को समझिए कि हुआ क्या ?

  • करौली के हथवाड़ा में नवसंवत्सर के मौके पर हिंदुओं ने एक बाइक रैली निकाली थी । लेकिन जब ये बाइक रैली हथवाड़ा बाजार पहुंची… बाजार लगभग एक किलोमीटर लंबा है और जब आधी रैली बाजार की संकरी गलियों से लगभग पार हो गई और आधी बाजार के अंदर बची… तभी मस्जिद और आसपास के मुस्लिम घरों की छतों से बाइक रैली निकाल रहे हिंदुओं पर पत्थर और गुम्मे बरसने शुरू हो गए

-लगभग शाम को 4 बजे रैली शुरू हुई थी और लगभग शाम को 5 बजे पत्थरबाजी शुरू हुई । इसके बाद मुस्लिम उपद्रवियों ने वहां मौजूद हिंदुओं की बाइक्स में भी आग लगा दी… इंडिया टीवी ने ये रिपोर्ट दी है कि मस्जिद के सामने मौजूद मंदिर को भी तोड़ दिया गया पूरा मंदिर भी जला दिया गया

-जहां हथवाड़ा में ये घटना हुई वहां मुसलमान 70 फीसदी हो चुके हैं… हिंदुओं का जीना दुभर कर दिया है… दरअसल ये हथवाड़ा बाजार का मूल नाम सतवाड़ा बाजार था क्योंकि यहां पर सातों दिन बाजार लगती थी…. कालांतर में बिगड़कर ये नाम हथवाड़ा बाजार हो गया… यहां पहले सारी आबादी हिंदुओं की ही थी कुछ लोगों ने मुगलों के जमाने में जबरिया इस्लाम स्वीकार किया और इसके बाद धीर धीरे पूरे इलाके का इस्लीमाकरण हो गया और हिंदुओं को वहां से पलायन करना पड़ा ।

-करौली के लोगों ने हमें बताया कि मुसलमानों ने इस पत्थरबाजी की साजिश पहले ही रच ली थी… क्योंकि वहां मौजूद सारी मुस्लिम दुकानों पर असामान्य तरीके से दोपहर एक बजे ही ताला लगा दिया गया था । इसके अलावा वहां ज्यादातर ऑटो चालक भी मुस्लिम हैं और असामान्य रूप से मुसलमानों ने दोपहर एक बजे ही ऑटो सर्विस भी बंद कर दी थी… यानी वो जानते थे कि आज बवाल करना है

-खास बात ये कि जिन मुसलमानों ने पत्थरबाजी की वो ज्यादातर गरीब और दुकानदार टाइप के लोग थे जिनका बांस और लकड़ी का काम था । और इन लोगों ने हमला करने के लिए पत्थर पहले ही इकट्ठे कर लिए थे

-रैली की इजाजत भी एसडीएम की तरफ से दी गई थी । पुलिस की एक गाड़ी भी रैली के साथ निकली थी । लेकिन जब पत्थर बरसने लगे तो 4 पुलिसवाले भी घायल हो गए । कुल 50 लोग इसमें घायल हुए हैं सारे घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया । 27 लोगों को तो फौरन मरहम पट्टी करके घर भेज दिया गया लेकिन 2 हिंदू युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको जयपुर में भर्ती करवाया गया है

-यहां करौली के हथवाड़ा में तीसरी बार दंगा हुआ है… इससे पहले तीन साल पहले भी यहां जिहादियों ने दंगा किया था और उसके पहले भी एक बार तनाव फैल गया था । लेकिन इस इलाके में उन जिहादियों पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है जिन्होंने पत्थरबाजी करके दंगा किया ।

-सबसे दुख की बात ये है कि जिन घायल हिंदुओं को हिंदुओं ने अस्पताल में भर्ती करवाया उन मददगार हिंदुओं को भी गहलोत की पुलिस ने उठवा लिया है इसके अलावा जो परिजन या रिश्तेदार या दूसरे लोग अस्पताल में भर्ती घायल हिंदुओं का हालचाल जानने के लिए जा रहे हैं उनको भी पुलिस डरा धमका रही है

-पुलिस ने हिंदू पक्ष से थोक के भाव गिरफ्तारियां कर ली हैं लेकिन मुस्लिम पक्ष से सिर्फ दिखावे की चंद गिरफ्तारियां की हैं जबकि दंगे की शुरुआत मुसलमानों ने ही की थी । मुस्लिम गुंडों को खुली छूट से राजस्थान में कानून व्यवस्था की हालत काफी खराब हो गई है… अलवर जैसे इलाकों में जिहादी गुंडे दलित बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे हैं और उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है क्योंकि वो गहलोत के ही वोटर हैं
साभार🙏
भारत माता की जय

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button