मनरेगा कर्मियों ने भजिया तलकर जाहिर की व्यथा

छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी एवं रोजगार सहायक संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल का चौथा दिन जोर शोर से संपन्न हुआ ! मनरेगा अनियमित अधिकारी कर्मचारी एवं रोजगार सहायकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना स्थल पर आज मनरेगा के उपलब्धियों, पुरस्कारों और योगदान के बारे में आम जनता को गुणगान कर बताया गया!
ज्ञात हुआ है कि आज मनरेगा कर्मियों द्वारा अपनी व्यथा को भजिया बनाकर किया गया! मनरेगा कर्मियों का वेतन विगत कुछ वर्षों से वेतन वृद्धि नहीं होने एवं महंगाई दर लगातार बढ़ने के कारण मनरेगा कर्मियों द्वारा परिवार के भरण-पोषण के लिए अन्य व्यवसाय का प्रचार प्रसार कर शासन को अपनी पीडा व्यथा के बारे में बताया गया!
गौरतलब यह है कि मनरेगा कर्मियों द्वारा रात दिन कार्य कर अपने जिला एवं राज्य के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पूरी निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से कार्य किया जाता है जिसका प्रमाण मनरेगा राष्ट्रीय अवार्ड लेकर राज्य सरकार ले चुकी है इसके साथ ही मनरेगा कर्मियों द्वारा कोविद, निर्वाचन, धान खरीदी इत्यादि शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं पर अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए सरकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है यह व्यथा आम जनता को आज धरना स्थल पर बैठकर समस्त अनियमित मनरेगा कर्मियों द्वारा बताया गया!
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट ———