करौली शोभा यात्रा की घटना कांग्रेस की साजिश तो नहीं

जयपुर करौली में शोभयात्रा निकलेगी तो पथराव हो जाएगा
नवरात्रि की पूजा होगी तो पथराव हो जाएगा।
महाराणा प्रताप की शोभयात्रा निकलेगी तो पथराव हो जाएगा।
सरस्वती मूर्ति का विसर्जन होगा तो पथराव हो जाएगा।
राम मंदिर समर्पण राशि के लिए यात्रा निकलेगी तो पथराव हो जाएगा।
मालवा में ध्वज लगेगा तो पथराव हो जाएगा।
कवर्धा में झंडा लगेगा तो पथराव हो जाएगा।
कलबुर्गी में शिवमंदिर में भजन होगा तो पथराव हो जाएगा।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, बेंगलुरु से लेकर बंगाल तक आसाम से लेकर बिहार तक और मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक, कभी भी, किसी भी, बात पर पथराव हो जाएगा।
तो आइए हम सब चुप रहें और पथराव को प्रसाद समझकर ग्रहण करें। ताकि देश मे नफरत न फैले।
हैशटैग सेक्यूजरिज्म, भाई चारा, मोहब्बत के चक्कर मे पड़े रहिये, वैसे भी हम हिन्दू के पास और काम ही क्या है देखने और सुनने के सिवा।
क्योंकि हिंदुओं के प्रति इस प्रकार की साजिश कांग्रेस की गहलोत सरकार राजस्थान में करते चले आ रही है। वसुंधरा जी हम हिंदुओं की रक्षा करने आइए राजस्थान में क्योंकि राजस्थान की धरती ने हमेशा हिंदुओं की रक्षा की है, देश की रक्षा की है। जहां आज हिंदुओं के प्रति दुर्भावना फैलाई जा रही है।सावधान रहे गहलोत सरकार यह राजपूतों की धरती है।
साभार
चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन