पीड़ित महिलाओं को कमजोर समझने की भूल कतई न करें उमेश – बरखा सिंह


अगर कोई पीड़िता मेरे से संपर्क करेगी तो मै उसे न्याय दिलाने हर संभव कानूनी मदद देने को तत्पर रहूँगी

रायगढ़ – रायगढ़ जिला महिला काँग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती बरखा सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एक बार फिर रायगढ़ भाजपा मी टू मामलें में जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल को अपने निशाने में लेते हुए उन पर तीखा हमला बोल दिया हैं।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में कॉंग्रेस नेत्री बरखा सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल को दो टूक शब्दों में चेताते हुए कहा कि वो किसी भी पीड़ित महिला को कमजोर समझने की भूल कतई न करे क्योंकि नारी स्वाभाविक रूप से ही शक्ति की प्रतीक मानी जाती हैं, इसलिये इस संवेदनशील मामलें में वो खुद को बेदाग बताने के लिए जिस तरह से लगातार महिलाओं के सम्मान व गरिमा के विपरीत जो मीडिया में बयानबाज़ी कर रहे हैं उससे बाज़ आ जाये।

आगे काँग्रेस नेत्री ने उमेश अग्रवाल के उस बयान को भी खोखला व डर में दिया गया बयान करार दिया जिसमें उन्होंने मीडिया से कहा था और अगर किसी माई के लाल में दम हैं तो उनके खिलाफ थाने में जाकर एफआईआर करवा के दिखाये। क्योंकि अगर वो इस मामलें में खुद को इतना ही पाक-साफ व निरापद मानते तो फिर मीडिया में बयान देने के दो दिन बाद ही पुलिस को ये बोलकर आवेदन नहीं सौंपते कि पार्टी के कुछ महिला कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें धमकी व ब्लैकमेलिंग की जा रही हैं। आगे बरखा सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर इस मामलें में कोई भी पीड़ित भाजपा महिला कार्यकर्ता उनसे संपर्क कर मदद माँगेगी तो वो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कानूनी स्तर पर हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आगे काँग्रेस नेत्री ने यह भी कहा कि इस पूरे मामलें में जिस तरह से भाजपा नेता उमेश अग्रवाल अपने बचाव करने की कोशिश में अपनी पार्टी की समर्पित महिला कार्यकर्ताओं को लेकर अनर्गल व स्तरहीन बयानबाज़ी कर रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि वो अंदर से कितने कमजोर व अनैतिक हो चुके है।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button