भगवान शिव की कोर्ट में पेशी
यहाँ कांग्रेस की सरकार है

जिन राज्यों में भाजपा नहीं है वहाँ………….

रायपुर जहां-जहां श्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी कमल वाली सरकार नहीं है। उन उन राज्यों में हिंदुओ के साथ हिंदुओ की आस्था पर एक षड्यंत्र के तहत शांति माहौल को इस देश में अशांति का रूप कांग्रेस के साथ ही अन्य गधा-घोड़ा वाले पार्टी अंजाम देने में तुले हुए है। जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में हिंदू के प्रति आग लगाई जा रही है, हत्याएं की जा रही है, बलात्कार किये जा रहे है उसी प्रकार का माहौल खराब करना राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ये सरकारें दंगल करवाती नज़र आ रही है। जैसे राजस्थान में एक शिव मंदिर पर रातों रात एक मजार का निर्माण होकर रातों रात एक समुदाय के लोगो के द्वारा नमाज पढ़ने लगे थे। जो लोग किसी अन्य गांव के लोग थे। जिन्हें समाज के स्थानीय लोगो ने भगाकर बिगड़ते माहौल को शांत किया था।

जिसके बाद यह कांग्रेस की सरकार के लोगों के द्वारा बरसों से बने सालासर बालाजी का मुख्य द्वार को तोड़ दिया गया। इसी प्रकार से तीर्थ नगरी पुष्कर में बने सैन समाज (नाई) के नाम पर बने पैरोरमा भवन करोड़ो रुपए की लागत से बना हुआ है। लेकिन जबसे कांग्रेस की अशोक गहलोद की सरकार आई है तब से इसका लोकार्पण नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार से और भी संगीन घटनाएं राजस्थान सरकार कर चुकी है। उसी रूपरेखा में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार भी चलने की कोशिश कर रहे है, लेकिन उन्हें शायद यह मालूम नहीं है कि छत्तीसगढ़ स्व.अटल बिहारी बाजपाई का बनाया हुआ है। जहां इस कांग्रेस सरकार के ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

इन्होंने सबसे पहले कर्वधा को निशाना बनाया जहां कामयाबी इन कांग्रेसियों को नहीं मिली। इसी प्रकार से और भी घटनाओं को राजधानी रायपुर में भी अंजाम दिया गया था। अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी भूपेश बघेल सरकार के मंदबुद्धि अधिकारी सरकार के इशारे पर भगवान शिव को ही न्यायालय में नोटिस देकर बुला लिया है और जब भगवान शिव को भक्त बकायदे रिस्सा में लेकर न्यायालय पहुंचे तो न्यायालय से संबंधित राजस्व अधिकारी गायब थे।
इस करके लोग कहते है कि जिस प्रकार से राजस्थान में वसुंदरा राजे सिंधिया सरकार चला रही थी उससे जनता खुश थी उन्हें तो अपनों ने ही हराया है। वैसे भी राजस्थान उत्तरप्रदेश की तरह दुबारा मुख्यमंत्री कोई नहीं बनते है। इस करके भाजपा वहाँ से हारी है और ये कांग्रेस की हिंदू विरोधी लोग सरकार बनाकर इस प्रकार के गलत कार्यो को अंजाम दे रहे है। आने वाले समय में यदि भारतीय जनता पार्टी श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया को राजस्थान की और छत्तीसगढ़ में किसी पिछड़ी जाति की महिला को बतौर मुख्यमंत्री प्रत्याशी मोदी जी के नाम पर चुनाव लडा जाता है तो दोनो राज्य में उत्तरप्रदेश के योगी जी की तरह कमल खिल सकता है।

पूर्व में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा जो चुनाव हारी है, वह केवल छत्तीसगढ़ के रमन सरकार और उनके मंत्रियों के कारण हारी है। क्योंकि रमन सरकार के मंत्री अहंकार में चूर हो कर बड़े बड़े अपराधों को अंजाम दे रहे थे। जिस कारण छत्तीसगढ़ में मददाताओं ने उनके अहंकार को चूर चूर किया है। जिसकी छुत की बीमारी मध्यप्रदेश और राजस्थान के लोगो तक पहुंच गई थी। वही हार का मुख्य कारण है।

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button