पीडब्ल्यूडी चल रहा कछुओं चाल। एक वर्ष बीतने के बाद भी नहीं हो पाया रोड पर डामरी करण।

करपावंद सीमा से लगे सड़क जो उड़ीसा से करपावंद को जोड़ता है 1 वर्ष पूर्व से सड़क निर्माण का कार्य जारी है जो आज पर्यंत तक पूर्ण नहीं हो पाया गड्ढे होने की वजह से कई बार लोग यहां पर इन गड्ढों में होकर गिर पढ़ रहे हैं फिर भी शासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है इस कछुए की चाल से पता नहीं कब तक इस रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगी कई बार आवेदन देने के बाद भी आला अफसरों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है
आए दिन इस रास्ते पर
दुर्घटनाएं होने की आशंकाएं बनी होती है
और कई बार तो इस अधूरे सड़क निर्माण के वजह से घटनाएं भी हो चुकी है
जानकारी ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों को
देने ने के पश्चात भी नहीं बन पाई सड़क समय सीमा के अंदर
निर्माण कार्य चालू नहीं होने पर मजबूरी से कई गांव के ग्रामीणों के द्वारा मिलकर चक्का जाम करने का फैसला लिया गया है
कल इसी तरह का आक्रोश देखने को मिला कई गांव के ग्रामीण यकृत होकर सड़क पर नारेबाजी करते हुए नजर आए
ओर आक्रोश देखने को मिला
और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार एवं विभागीय
अधिकारियों को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत की जा चुकी है
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष परिस बेसरा 1 सुदर्शन बेसरा 2बुधराम नेताम 3जघम कश्यप 4मगलुराम कश्यप 5सोनाधर भारती 6जयमनी भारती 7राजकुमार 8जयराम 9लखिराम 10सुमिता
पवन कुमार नाग की खास रिपोर्ट—–