एक ही दिन में मौसम के दिखे तीन रंग, सुबह में बारिश, दोपहर में धूप व शाम को छाया बादल, वायरल फीवर के चपेट में आ रहे लोग

राजगांगपुर, इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, इससे कभी बारिश तो कभी तेज धूप फिर बादल आने से इसका असर लोगों के सेहत पर पड़ रहा है, इसके चलते घर-घर में लोग सर्दी-बुखार के चपेट में आ रहे हैं, वहीं इसका असर ज्यादातर बच्चों पर पड़ रहा है, इससे अब अस्पतालों में मरीज कतारबद्ध नजर आ रहे हैं,
उल्लेखनीय है कि अगस्त माह के शुरूआत से ही मौसम में लगातार बदलाव का खेल चल रहा है, इससे न तो अच्छी बारिश हो रही है और न ही मौसम पूरी तरह से साफ हो रहा है, जिसके चलते लोगों के सेहत पर असर दिखाई देने लगा है, साथ ही इन दिनों वायरल फीबर के चलते बच्चे व बुजुर्गों पर ज्यादा असर पड़ रहा है, वहीं देखा जाए तो हर दिन मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है, मंगलवार को भी दिनभर में कई बार बदलाव हुआ, जिससे सुबह के समय अचानक कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई, लेकिन जैसे ही बारिश बंद हुई तुरंत धूप निकल गया, जिससे गर्मी का अहसास हुआ, साथ ही तीन-चार घंटा धूप होने के बाद शाम होते ही आसमान में घना बादल आ गया, लेकिन बारिश नहीं हुई, इससे मौसम में उमस भर गया था, जिसके चलते बिमारियों का खतरा बढ़ गया है, हालांकि अभी तक अस्पतालों में उल्टी-दस्त के मरीज बहुत कम आ रहे है, लेकिन तेज बुखार से पीडि़त ज्यादा आ रहे हैं, जिससे किसी को दवा तो किसी को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है,
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण तटीय ओडिशा पर एक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे 11 किमी प्रति घंटा की गति से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है। इससे दक्षिण ओडिशा होते हुए पश्चिम-उत्तर की ओर बढते रहने की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है, साथ ही सुंदरगढ़ जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है,
मरीजों से पट रहा वार्ड
उल्लेखनीय है कि इन दिनों सुबह से ही अस्पतालों पर मरीजों की लंबी कतार लग रही है, जिसमें ज्यादातर मरीज तेज बुखार व सर्दी-खांसी से पीडि़त होकर आ रहे हैं, जिससे कुछ लोगों को तो दवाई से राहत मिल रही है, लेकिन ज्यादातर लोगों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है, इससे इन दिनों अस्पताल के वार्ड मरीजों से अटा पड़ा है, ऐसे में विशेषयों का कहना है, कि जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता तब तक इस तरह की समस्या बनी रहेगी, ऐसे में अब सेहत को लेकर खुद को जागरूक होना पड़ेगा।
खानपान का रखें ध्यान
इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि हर दिन मौसम में बदलाव होने से इस तरह की समस्या आ रही है, साथ ही मौसम में वायर होने के कारण लोग बुखार के चपेट में आ रहे हैं, हालांकि इस समय जो बुखार आ रहा है, वह तीन दिनों तक काफी तेज रहता है, जिससे मरीज को कई बार चक्कर जैसी भी समस्या आती है, ऐसे में जैसे ही हल्का बुखार हो तो इसकी जांच कराएं और दवा का सेवन करें ताकि समय रहते बेहतर उपचार हो सके,

[राजू बग्गा की रिपोर्ट]

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button